अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या दीपोत्सव के मौके पर विकास योजनाओं की बड़ी सौगात पाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां करीब 1700 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम रामकथा पार्क से लगभग 50 योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे और इतनी ही योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शासन को विस्तृत सूची भेजी गई है और मंजूरी मिलते ही समारोह की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इस पैकेज में मुख्य रूप से मवई का आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और कई ओवरब्रिज शामिल हैं। खास बात यह है कि मवई ब्लॉक के हुनहुना गांव में चार साल से बन रहा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी तैयार हो चुका है। करीब 4920 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कॉलेज में शुरुआती दो साल केवल चिकित्सा सेवाएं शुरू होंगी और बाद में 60 छात्रों के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
इसके अलावा अयोध्या में तीन बड़े रेलवे ओवरब्रिज पूरी तरह तैयार हैं, जिनसे फिलहाल वाहन आ-जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी इनका भी औपचारिक लोकार्पण करेंगे। इनमें बहराइच-फैजाबाद-अकबरपुर मार्ग पर 662 मीटर लंबा चार लेन का ओवरब्रिज शामिल है, जिसकी लागत 104 करोड़ रुपये है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुंड रेलवे क्रॉसिंग पर बना 675 मीटर लंबा दो लेन आरओबी 115 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
इसी तरह फैजाबाद-अकबरपुर मार्ग पर फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बना 794 मीटर लंबा आरओबी भी 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो गया है। योगी सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं से अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को यातायात की बड़ी समस्या से राहत मिलेगी। दीपोत्सव पर इन सौगातों से रामनगरी अयोध्या का विकास और भी रफ्तार पकड़ने वाला है।